नई दिल्ली:राजधानी के मैदानगढ़ी थाने में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट सहित महिला से अभद्रता के करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. दरअसल, एक महिला ने पुलिस को दो अगस्त को शिकायत दी थी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया. पार्षद के साथ आरोपी बनाए गए राहुल डागर व महाबीर सिंह के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के कई थानों में पहले से मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता अपने पति के साथ मैदानगढ़ी गांव में रहती है. उसने शिकायत में बताया कि उसकी दो देवरानियां हैं. दो अगस्त को अपने घर में वह अपनी दोनों देवरानियों के साथ रसोई में आपस में बातें कर रही थी. इसी दौरान दोपहर करीब 1.15 बजे वहां वशिष्ठ चौधरी नाम का शख्स आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वशिष्ठ चौधरी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके चलते वे तीनों अपने कमरों में जाकर छिप गईं.
आरोप है कि वशिष्ठ इस पर भी नहीं माना और कमरे तक जाकर जोर से दरवाजा पीटने लगा. इस पर बेटे ने दरवाजा खोला तो आरोपी उसे भी गालियां देने लगा. इसके बाद आरोपी के सहयोगी बसिह चौधरी, मनोज मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, गौतम, शुभंकर चौधरी ने मिलकर पीड़िता के बेटे की जमकर पिटाई कर दी.