नई दिल्ली:दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में आरोपी रेनू कुमारी व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों को हरिद्वार से दबोचा है.
दरअसल, 9 फरवरी को 7 साल की नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी के मामले में आरके पुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसमें बताया गया कि नाबालिग लड़की की रिश्तेदार नर्स, जिसे उसने गोद लिया है उसने बच्ची का शारीरिक शोषण किया है. काउंसलर की उपस्थिति में नाबालिग लड़की का चिकित्सीय परीक्षण किया गया. एमएलसी पर डॉक्टर ने राय दी कि लड़की के निजी हिस्से और पीठ पर जलने के कई निशान थे. इसके साथ ही पीठ, गर्दन हथेलियों और पैरों पर भी चोट के निशान थे. इसलिए एफआईआर दर्ज की गई और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि पीड़ित लड़की के बयान पर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जिस महिला ने उसे गोद लिया था उसने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. इतना ही नहीं इन लोगों ने मोबाइल के चार्जर के तार से भी मारपीट की और महिला के भाई जॉनी पटेल ने भी उसे बुरी तरह पीटा.
इसे भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: दो पूर्व अधिकारियों सहित पांच आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित