नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने व्यापारी दीपक शेट्टी की हत्या मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सफदरजंग इलाके के होटल में गाजियाबाद के व्यापारी की हत्या हुई थी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शूरू किया था. अब पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए अंजलि नाम की युवती को गिरफ्तार किया है. जबकि, उसके साथी अभी भी फरार है. गिरफ्तार महिला के कब्जे से एक बैग, मृतक की अंगूठी, एक मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड, और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 31 मार्च को थाने में सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी होटल के कमरे में पड़ा है. सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति होटल के अंदर जमीन पर मृतक अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके हाथ के पास एक लिखा हुआ नोट भी मिला. पुलिस ने इस संबंध में पत्र के आधार मामला दर्ज किया था और जांच क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई थी.