दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देवली : जिनके पास नहीं था कार्ड, उन्हें भी मुफ्त में मिला राशन

दिल्ली के देवली में जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उन्हें मुफ्त में राशन बांटा गया, जहां AAP विधायक प्रकाश जारवाल (MLA Prakash Jarwal) पहुंचे. उन्होंने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

free ration in devli
देवली राशन वितरण

By

Published : Jun 7, 2021, 5:02 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली (Delhi News) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंद लोगों के बीच फ्री राशन वितरण (Ration Distribution) करने का भी निर्णय लिया है. इसी बीच सोमवार को दिल्ली के देवली में राशन वितरण किया गया. दिल्ली सरकार के मुताबिक, मई और जून के लिए लगभग 72 लाख कार्ड धारकों को मुफ्त राशन बांटे जा रहे हैं.

बिना राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिला राशन

प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 5 किलो अनाज दिया जाता है. सरकार के मुताबिक, जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके पास राशन कार्ड भी नहीं हैं, वे भी फ्री में अनाज ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें नजदीकी राशन केंद्र पर जाना होगा. जरूरमदों को राशन वितरण केंद्र पर अपना नाम दर्ज कराना होगा. अगर वे पात्र पाए जाते हैं, तो उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.

AAP विधायक पहुंचे

इसी बीच देवली राशन वितरण केंद्र (Deoli Ration Distribution Center) पर AAP विधायक प्रकाश जारवाल (MLA Prakash Jarwal) पहुंचे. उन्होंने बताया कि आज से जिन जरूरतमंदों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी फ्री में अनाज दिया जा रहा है. विधायक ने बताया कि परिवार के एक सदस्य पर 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः-बालाजी रामलीला कमेटी की पहल, दिव्यांगजनों को बांटा राशन किट

केंद्र पर साधा निशाना

विधायक ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन देती, तो शायद दिल्ली के लोगों का भला होता, लेकिन वे लोग कह रहे हैं कि राशन केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा है, यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी तरफ से राशन दे रहे हैं. अगर उन्हें देना ही है, तो वैक्सीन फ्री में दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details