नई दिल्ली:चुनाव जीतने के बाद बदरपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ये जीत कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम और राष्ट्रवाद के साथ-साथ विकास की भी है.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा-
नई दिल्ली:चुनाव जीतने के बाद बदरपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ये जीत कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम और राष्ट्रवाद के साथ-साथ विकास की भी है.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा-
मैंने जनता के बीच जाकर बताया था कि बदरपुर क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया है. जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है. ये जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम की, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की, राष्ट्रवाद की और विकास की जीत है.
दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में बीजेपी एकमात्र, बदरपुर सीट पर चुनाव जीत पाई है. बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी चुनाव जीत गए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के रामसिंह नेता को हराया. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटकर रामसिंह नेता को उम्मीदवार बनाया था.