नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर वोटिंग 4 दिसंबर को होनी है, जिसको लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में लोगों के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के अमर कॉलोनी वार्ड से आप प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को चुनाव पप्रचार में उनकी पत्नी का साथ मिल रहा है. जितेंद्र कुमार की पत्नी रेखा बसोया वोट मांगती हुए नजर आ रही हैं. वो कई महिलों के साथ जगह-जगह जाकर अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं.
जितेंद्र कुमार की पत्नी रेखा बसोया ने बताया कि इस बार नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जो विकास के काम आम आदमी पार्टी ने किये हैं वो किसी अन्य पार्टी ने नहीं किए हैं. पिछले पार्षद भ्रष्टाचार में लिप्त थे. पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया है. भाजपा ने एमसीडी में पिछले 15 सालों में भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं किया है. रेखा अपने पति को जिताने के लिए जमीनी स्तर पर उतर चुकी हैं. वो महिलाओं के बीच जा रही हैं और महिलाओं के समूह के साथ इस बार आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील कर रही हैं
ये भी पढ़ें:MCD Election: 5 साल में 75 प्रत्याशियों की संपत्ति में 3 से 4437 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी