नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में नव वर्ष के मद्देनजर विशेष ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी के साथ ये मारपीट पुलिस बूथ में ही की गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी छायांक को पकड़ लिया है.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को हौज खास थाने में साउथ एक्टेंशन पार्ट 2 में एक झगडे़ की पीसीआर कॉल पुलिस को मिली थी. शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल को पहले ही एम्स ट्रामा सेंटर से जाया जा चुका है. इस दौरान कॉलर भी मौके पर पुलिस को नहीं मिला और उनका मोबाइल नंबर भी पहुंच से बाहर आ रहा था. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि हेड कांस्टेबल कुलदीप और मुकेश नव वर्ष की तैयारियों को लेकर सिविल ड्रेस में बाजार में विशेष ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन दोनों की नजर एक ऐसे बाइक सवार पर पड़ी, जिसने हेलमेट नहीं पहन रखा था और आड़ी तिरछी बाइक चला रहा था. साथ ही बाइक के साइलेंसर को ऐसे मॉडिफाई किया था कि उसमें से तेज आवाज निकल रही थी.
ये भी पढ़ें :पुलिस की वर्दी में बीच सड़क पर दिनदहाड़े युवक की पिटाई, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और अपना दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र दिखाने के बाद बाइक सवार से संबंधित कागजात दिखाने को कहा. इस पर आरोपी ने कागजात दिखाने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2 पुलिस बूथ ले गई. बाइक सवार की पहचान ईस्ट किदवई नगर निवासी छायांक उर्फ एडी के रूप में हुई. छायांक ने अपने भाई तनिष्क कुमार उर्फ टुकटुक को बुला लिया. इसके बाद पुलिस बूथ में उनका भाई तनिष्क कुमार, पिता अनिल कुमार और चचेरा भाई बादल चौधरी आ गए और पुलिसकर्मियों पर चिल्लाने व धमकी देने लगे. उन्होंने धमकाते हुए कहा कि उनके तमाम मंत्रालयों में संबंध हैं और पुलिसकर्मियों को इसका दुष्परिणाम भुगतने को कहा.
इस पर पुलिस ने बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो आरोपी, हेड कांस्टेबल कुलदीप को पुलिस बूथ से बाहर ले जाकर मुक्कों व लातों से मारने पीटने लगे. हेड कांस्टेबल कुलदीप के चेहरे पर काफी चोटें आईं और खून बहने लगा. इसके बाद वह स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से बचकर बाहर निकले. फिर तीनों अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए और आरोपी छायांक को हेड कांस्टेबल मुकेश ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़े रखा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें :रिटायरमेंट के एक दिन पहले सस्पेंड हुए दिल्ली के एसीपी, ड्रग माफिया से मिलीभगत का आरोप