नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिला के सरिता विहार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग अपने पिता की डांट से गुस्सा होकर घर छोड़ कर चला गया. युवक के गुम होने की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस ने नाबालिग को किया बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय वाट्सएप ग्रुप में नाबालिग की तस्वीर साझा कर उसके बारे में जानकारी देने की अपील की. कुछ ही घंटे बाद नाबालिग को बदरपुर बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया गया. नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता उसे पढ़ाई के लिए डांट रहे थे, जिससे नाराज होकर वो घर छोड़कर चला गया था.
ऑपरेशन मिलाप के तहत मिलवाया
नाबालिग को बरामद करने के बाद पुलिस ने कानूनी औपचारिकताओं के बाद ऑपरेशन मिलाप के तहत युवक को उसके परिजनों से मिलवा दिया. बता दें कि दिल्ली पुलिस ऑपरेशन मिलाप के तहत बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलवाती है.