नई दिल्ली:मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. रविवार को भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिल्ली में दिखा. इस दौरान तापमान 38 डिग्री से लुढ़क कर 35 डिग्री तक पहुंच गया है. हवा की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है. दो घंटे के लिए राजधानी में मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि दिन में ही अंधेरा छा गया.
दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर लोधी कॉलोनी स्थित मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक अस्थाई स्थिति है, जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से है. यह इस मौसम में बिल्कुल सामान्य घटना है. मौसम में इस बदलाव से अधिक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर थोड़े ओले भी गिर सकते हैं.
आसमान में आंशिक रूप से ही बादल छाए रहेंगे. 1-2 घंटे में मौसम सामान्य हो जायेगा. कल भी ऐसी स्थिति हो सकती है. श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को भी थंडर स्टॉर्म हो सकती है. हेल स्टॉर्म भी हो सकती है. हवा 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
हर रविवार को गजब संयोग
जब मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव से पूछा गया कि क्या यह महज संयोग है कि दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हर रविवार को ही होता है. पिछले तीन रविवार से ऐसा ही हो रहा है, तो उन्होंने कहा कि ये तो मैंने गौर ही नहीं किया. श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार दिल्ली समेत पूरे देश में मॉनसून सामान्य बना रहेगा. दिल्ली में जून के आखिरी हफ्ते में मॉनसून दस्तक देगा.