नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बारिश होने से मौसम सुहावना जरूर हो गया है. लेकिन उसके साथ हीं लोगों के लिए ये यह आफत भी बन गई है. दिल्ली के कई इलाकों मे जल भराव की समस्या देखी जा रही है. एमसीडी औऱ दिल्ली जल बोर्ड लाख दावे कर रही है कि उसने मॉनसून के लिए तैयारी कर रखी है. लेकिन थोड़ी सी बारिश ने ही सिविल एजेंसियो के हर दावे को पोल खोल कर रख दी है.
तस्वीरें आपको देवली खानपुर औऱ अरबिंदो रोड की दिखा रहे हैं. पहली तस्वीर देवली की है. यहां आप देख सकते हैं बारिश के बाद सड़के लबालब भरी हुई है. लोगों को इस पानी को बड़ी मुश्किल से पार कर जाना पर रहा है. लोगों की मुश्किलें औऱ ज्यादा इसलिए भी बढ़ जा रही है कि यहां सड़क पर मेट्रो का काम चल रहा है, जिससे सड़कें टूटी हुई है. दूसरी तस्वीर अरबिंदो रोड का है. यहां भी बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया है. यहां भी दिल्ली जल बोर्ड सड़क के दोनों साइड खुदाई की हुई है.