नई दिल्ली :पिछले दो दिनों से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है. बीते कुछ दिनों से रह-रहकर बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. साथ ही तेज हवांए भी चल रही है. शनिवार रात हुई बूंदाबांदी के कारण रविवार के दिन मौसम सुहाना रहा. इस दौरान हल्के बादल भी छाए रहे. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस सप्ताह दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा. वहीं सोमवार के दिन बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. बताया गया कि 25 से 27 अप्रैल के दौरान मौसम साफ रहेगा और दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 28 अप्रैल को मौसम बदल सकता है. इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.