नई दिल्ली: आज दिल्ली में तकरीबन एक घंटे जबरदस्त बारिश हुई. इस बारिश ने पीडब्ल्यूडी और दिल्ली सरकार के सारे दावों की पोल खोल दी है. इस बारिश ने यह दिखा दिया कि ना तो नाले की सफाई हुई है और ना ही पानी को निकालने के लिए किसी और प्रकार की व्यवस्था की गई है.
एक घंटे की बारिश ने खोल दी दिल्ली सरकार व PWD की पोल, अधचीनी के पास हुआ जलभराव - दिल्ली में जलजमाव
दिल्ली में हुई की बारिश ने सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. जिसका जीता-जागता उदाहरण साउथ दिल्ली के कटोरिया सराय रोड के अधचीनी चौक को देखकर लगा सकते हैं.
waterlogging
दरअसल साउथ दिल्ली के कटवरिया सराय रोड के अधचीनी चौक के पास पूरा मेन रोड पानी में डूब गया है, हर कोई पानी में घूसकर आने जाने को मजबूर है. साथ ही मोटरसाइकिल से आने-जाने वालों की मोटरसाइकिल तक खराब हो गई और जो भी पैदल आ जा रहा है. उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस मामले में अब दिल्ली सरकार व नगर निगम पर सवाल खड़ा होता है कि बरसात के पहले आखिर क्या व्यवस्था की गई थी, जो आज पूरी सड़क एक घंटे की बारिश में डूब गई.