दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहारः शनि मार्केट से पानी निकालने का काम जारी

संगम विहार के शनि बाजार मार्केट में जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय पार्षद की सहयोग से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.

waterlogging in sangam vihar shani market
शनि मार्केट से पानी निकालने का काम जारी

By

Published : Nov 19, 2020, 5:01 PM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के संगम विहार रोड पर शनि बाजार मार्केट में बिन मौसम बारिश ने दिल्ली सरकार और एमसीडी प्रसाशन की पोल खोल दी. जिस तरह से इस रोड पर पानी भर गया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर कोई काम नहीं हुआ है. दिल्ली सरकार और एमसीडी प्रसाशन भले ही विकास को लेकर बड़े-बडे वादे करती है, लेकिन संगम विहार इलाके में इस रोडपर भरा पानी इस बात को दर्शाता है कि यहां पर कोई काम नहीं हुआ है.

शनि मार्केट से पानी निकालने का काम जारी

बता दें कि इलाके की सड़क पर दो दिन पहले पानी भर गया था, जिसे निकालने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन पानी को अभी तक पूरी तरह नहीं निकाला गया है. स्थानीय पार्षद माया बिष्ट ने कहा है कि इलाके में पानी निकालने के लिए एक ही सुपर सकर मशीन, जिसे बुक करा दिया गया है, मशीन जैसे आएगी पानी को सड़क से पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा.

निगम पार्षद ने कहा है कि इलाके में पानी भरने का मुख्य कारण पुराना सीवर लाइन है, जो 20 साल पहले डाली गई थी. लेकिन अब जनसंख्या भी बढ़ गई है और कुछ लोग कूड़ा नाले में जमा कर देते हैं, जिससे नाले की ठीक से सफाई नहीं हो पाती है और पानी सड़क पर आ जाता है.

वहीं लोगों को कहना है कि यहां पर नालों की काफी समय से सफाई नहीं हुई है. इलाके के सारे नाले किचड़ से भरे हुए हैं. यहां पर सफाई कर्मचारी भी नहीं आते हैं. अगर नाला साफ होता तो इतना पानी नहीं भरता. पानी की वजह से रोड भी खराब हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details