नई दिल्ली:संगम विहार के रतिया मार्ग में पक्कीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए यहां पर मलबा डालने का काम किया जा रहा है. वर्षों से उपेक्षित पड़े इस मार्ग का कायाकल्प किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस प्रयास में फौरी तौर पर स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रतिया मार्ग एमबी रोड को जोड़ने वाला सबसे बड़ा मार्ग है, लेकिन इन दिनों मलबा पड़े होने की वजह से रास्ता लगभग ब्लॉक हो गया है. यहां दुपहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है.
मलबे की वजह से फंस जाते हैं बड़े वाहन
इस मार्ग पर वाटर टैंकर के अलावा बिल्डिंग मटेरियल ढोने वाले बड़े ट्रक भी चल रहे हैं. कई बार ये भी सड़क पर ही फंस जाते हैं, जिसकी वजह से पूरा रोड ब्लॉक हो जाता है. जागृति पब्लिक स्कूल के पास सबसे खराब हालत है. यहां एक तरफ 4 फुट जगह पर नाली बनाने के लिए गहरी खुदाई की गई है, वहीं बाकी बची हुई सड़क पर बड़े-बड़े कंक्रीट का मलबा पड़ा है.