दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार: रतिया मार्ग में पड़े मलबे के कारण फंसा टैंकर, स्थानीय हुए परेशान - रतिया मार्ग में पड़े मलबे के कारण फंसा टैंकर

दिल्ली के संगम विहार के रतिया मार्ग को पक्का करने के लिए यहां मलबा डालने का काम किया जा रहा है. बड़े-बड़े कंक्रीट के मलबे की वजह से इस मार्ग पर बड़े वाहन फंस जाते हैं, जिससे पूरा मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

water tanker got trapped in ratiya marg in sangam vihar
रतिया मार्ग में पड़े मलबे के कारण फंसा टैंकर

By

Published : Feb 21, 2021, 4:56 PM IST

नई दिल्ली:संगम विहार के रतिया मार्ग में पक्कीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए यहां पर मलबा डालने का काम किया जा रहा है. वर्षों से उपेक्षित पड़े इस मार्ग का कायाकल्प किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस प्रयास में फौरी तौर पर स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रतिया मार्ग में पड़े मलबे के कारण फंसा टैंकर

रतिया मार्ग एमबी रोड को जोड़ने वाला सबसे बड़ा मार्ग है, लेकिन इन दिनों मलबा पड़े होने की वजह से रास्ता लगभग ब्लॉक हो गया है. यहां दुपहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

मलबे की वजह से फंस जाते हैं बड़े वाहन
इस मार्ग पर वाटर टैंकर के अलावा बिल्डिंग मटेरियल ढोने वाले बड़े ट्रक भी चल रहे हैं. कई बार ये भी सड़क पर ही फंस जाते हैं, जिसकी वजह से पूरा रोड ब्लॉक हो जाता है. जागृति पब्लिक स्कूल के पास सबसे खराब हालत है. यहां एक तरफ 4 फुट जगह पर नाली बनाने के लिए गहरी खुदाई की गई है, वहीं बाकी बची हुई सड़क पर बड़े-बड़े कंक्रीट का मलबा पड़ा है.

इस मलबे की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन फंस जाते हैं. उसके बाद यह पूरा रास्ता ही जाम हो जाता है.

ये भी पढ़ें:-बदरपुर क्षेत्र में रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया सड़क के निर्माण का शुभारंभ

दो घंटे तक फंसा रहा टैंकर

एक निजी पानी का टैंकर यहां फंस गया, इसे निकालने की काफी कोशिश की गई, लेकिन 2 घंटे तक टैंकर यहीं फंसा रहा. इस दौरान रतिया मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी हुई. लोगों का कहना है कि जब तक यहां निर्माण का काम चल रहा है. तब तक बड़े वाहनों का आवागमन इस रास्ते पर बंद कर दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details