नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली बीआरटी रोड पर करीब सुबह 9 बजे के समय एक तेज रफ्तार दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर जा रहा था. पानी का टैंकर चिराग दिल्ली से मूलचंद जाने वाले रास्ते की तरफ जा रहा था. इसी बीच एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक संतुलन खो बैठा, जिसके बाद दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर पलट गया. हालांकि इस हादसे में साइकिल सवार तो बच गया, लेकिन टैंकर चालक को गंभीर चोटें आई हैं.
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक घटना सुबह 9:00 बजे की है. दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर काफी तेज रफ्तार में था. इसी बीच साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर अपना संतुलन खो बैठा और एक पेड़ में जा टकराया. हालांकि इस हादसे में साइकिल सवार तो बच गया लेकिन जो टैंकर चालक था, उसे गंभीर रुप से चोटें आई हैं. टैंकर पूरी तरह से पलट गया है. मौके पर ट्रैफिक पुलिस टीम और क्रेन के जरिए टैंकर को सड़क से हटाया जा रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी पहुंच गए.