दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चिराग दिल्लीः साइकिल सवार को बचाने में पानी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल - चिराग दिल्ली बीआरटी रोड पानी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त

दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली बीआरटी रोड पर पानी का एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दरअसल, टैंकर चालक एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में अपना संतुलन खो बैठा और पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में साइकिल सवार सुरक्षित है. जबकि, टैंकर चालक को हल्की चोटें आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 10:56 PM IST

चिराग दिल्ली में पानी का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली बीआरटी रोड पर करीब सुबह 9 बजे के समय एक तेज रफ्तार दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर जा रहा था. पानी का टैंकर चिराग दिल्ली से मूलचंद जाने वाले रास्ते की तरफ जा रहा था. इसी बीच एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक संतुलन खो बैठा, जिसके बाद दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर पलट गया. हालांकि इस हादसे में साइकिल सवार तो बच गया, लेकिन टैंकर चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक घटना सुबह 9:00 बजे की है. दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर काफी तेज रफ्तार में था. इसी बीच साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर अपना संतुलन खो बैठा और एक पेड़ में जा टकराया. हालांकि इस हादसे में साइकिल सवार तो बच गया लेकिन जो टैंकर चालक था, उसे गंभीर रुप से चोटें आई हैं. टैंकर पूरी तरह से पलट गया है. मौके पर ट्रैफिक पुलिस टीम और क्रेन के जरिए टैंकर को सड़क से हटाया जा रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी पहुंच गए.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए 18 अप्रैल तक भर सकते हैं नामांकन, 26 को चुनाव

चश्मदीद ने बताया कि वहां रास्ते से गुजर रहे थे. अचानक से धड़ाम की आवाज आई तो वह रुक गए. फिर उन्होंने देखा कि टैंकर किसी चीज में टकरा गया है जिसके बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी आए, जहां पता चला कि ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें हैं, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है. एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल ले जाया गया है. वही चश्मदीद ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड टैंकर यहां से हर रोज गुजरते हैं, लेकिन उनकी रफ्तार काफी तेज होती है. तेज गति से टैंकर चालक सड़कों पर टैंकर चलाते हैं.

ये भी पढ़ेंः भारतीय मुस्लिम समुदाय पर बोले रामदेव, कहा- वे हमारे पूर्वजों की औलाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details