नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण (Delhi Corona Infection) की मार कम हुई, तो पानी की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ा रहा है. चाणक्यपुरी इलाके (Chanakyapuri area) के संजय कैंप में भी पानी की काफी किल्लत (Sanjay Camp Water Shortage) है. शनिवार को स्थानीय विधायक इलाके का दौरा करने पहुंचे थे. ऐसे में लोग स्थानीय विधायक को एक घंटे तक घेरकर परेशानी बताते रहे. लोगों का आरोप है कि पिछले 30 साल से यहां रह रहे हैं. नेता चुनाव के समय अच्छी सुविधाओं का वादा कर वोट ले जाते हैं, पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं करते.
चाणक्यपुरी के संजय कैंप में पानी की किल्लत से लोग परेशान
चाणक्यपुरी इलाके (Chanakyapuri area) के संजय कैंप में पानी की काफी किल्लत (Sanjay Camp water shortage) है. स्थानीय निवासी पीने का पानी नही मिलने से परेशान हैं. शनिवार को स्थानीय विधायक इलाके का दौरा करने पहुंचे थे. ऐसे में लोग स्थानीय विधायक को एक घंटे तक घेरकर परेशानी बताते रहे.
चाणक्यपुरी स्थित संजय कैंप में 15,000 लोग रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई किलोमीटर दूर जाकर, पीने का पानी भर कर लाते हैं. आने वाले पानी के टैंकर नाकाफी हैं. यहां के लोग, कई बार शिकायत दे चुके हैं, पर कोई सुनवाई नही होती है. नेता आते हैं और वादा कर, चले जाते हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक इलाके के दौरे पर थे. इस दौरान इस कैंप में भी लोगो से मिलने पहुंचे. विधायक को देखते हुये लोग उन्हें एक घंटे तक परेशानी बताते रहे.
स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान (MLA Virendra Singh Kadian) ने बताया कि अभी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाय काफी कम हो रही है. इस वजह से लोगों को थोड़ा-बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज वो संजय कैम्प समेत 99 क्वाटर, बापू धाम समेत विवेकानद कैंप का भी दौरा करेंगे और उनकी परेशानी को जानने की कोशिश करेंगे. संजय कैंप में चार से पांच पानी के टैंकर आ रहे हैं. दो टैंकर और बढ़ा दिये जाएंगे. जल्द यहां परमिशन लेने के बाद एक बोरवेल लगाया जाएगा. इससे लोगों को हमेशा के लिए परेशानी से राहत मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-Water Shortage: दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन