नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या बहुत बड़ी है, लेकिन इससे भी ज्यादा देवली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पानी की समस्या बनी हुई है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार के एल ब्लॉक की. यहां पर पानी की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और आरोप भी लगाए.
स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पानी के लिए हमें देर रात जगना पड़ता है. इतना ही नहीं कई बार पानी के कारण लड़ाई-झगड़े और मारामारी हो जाती है. हमने इसकी कई बार शिकायत भी की है, लेकिन हमारी शिकायत पर कोई भी अमल करने को तैयार नहीं है. महिलाओं का आरोप है कि विधायक, सांसद को भी कई बार चिट्ठियां लिखी हैं, लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम करवाएगा नालों की सफाई
संगम विहार एल ब्लॉक स्थानीय निवासियों को आरोप है कि हमने कई बार दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन किया है. एक-दो दिन तक तो पानी ठीक आया, लेकिन फिर उसके बाद टैंकरों की कालाबाजारी होने लगी.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खतरनाक, AQI 400 के पार