दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Devli Assembly: पाइपलाइन फटने से सड़क पर बह रहा पानी, DJB की उदासीनता से जनता प्यासी - Dakshinpuri

देवली विधानसभा (Devli Assembly) के दक्षिणपुरी (Dakshinpuri) इलाके में पिछले दो दिन से लाखों लीटर पीने का पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है. लेकिन दिल्ली जलबोर्ड (DJB) इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. पाइप लाइन फटने से इस विधानसभा क्षेत्र में रह रहे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

Water pipeline broken in Dakshinpuri area in south delhi
पाइप लाइन फटी

By

Published : May 26, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के देवली विधानसभा (Devli Assembly) क्षेत्र स्थित दक्षिणपुरी (Dakshinpuri) इलाके में लगातार बीते 2 दिनों से पीने के पानी का पाइप लाइन फटी हुई है. लाखों लीटर पीने का पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है. इससे देवली विधानसभा समेत आसपास के इलाकों में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. दो दिन से जल बोर्ड (DJB का कोई अधिकारी यहां की सुध तक लेने को तैयार नहीं है.

दक्षिणपुरी में पानी की बर्बादी

गर्मी शुरू होते ही इलाके में पानी की किल्लत


यह देवली विधानसभा (Devli Assembly) का दक्षिणपुरी (Dakshinpuri) एरिया है. जहां पर आप देख सकते हैं कि पीने का पानी किस तरह से सड़क पर बर्बाद हो रहा है. ये हालात बीते दो दिन से यहां पर बना हुआ है और अभी तक दिल्ली जलबोर्ड के किसी भी अधिकारी ने यहां की सुध तक नहीं ली है. जहां एक ओर गर्मी शुरू होते ही इस इलाके में पीने की पानी का किल्लत हो जाती है, वहीं इस पाइप लाइन के फटने से इस विधानसभा क्षेत्र में रह रहे लोगों को पीने के पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:छतरपुर: शांति कैम्प में पानी की किल्लत से परेशान लोग, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

इलाके की BJP पार्षद को जब इसकी भनक लगी तो मौके पर पहुंचकर नजारा देखा और दिल्ली सरकार पर भड़क गईं. उन्होंने कहा कि एक ओर केजरीवाल जी वैक्सीन को लेकर ड्रामा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके विधायक अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं. दिल्ली सरकार अपने विधायकों से कहे कि अपने क्षेत्र का सुध ले.

ये भी पढ़ें-छतरपुरः शांति कॉलोनी में समस्याओं की भरमार, लोग परेशान


स्थानीय निवासी अशोक का कहना है कि दो दिन पहले यहां जलबोर्ड (DJB) की पाइपलाइन फट गई थी. समीप में ही विधायक साहब का ऑफिस है, पर किसी भी प्रकार का कोई रेस्पॉन्स नहीं दिख रहा है. लगातार लाखों लीटर पानी सड़क से होते हुए गड्ढे में और उसके बाद नाले में बह रहा है. दक्षिणपुरी और संगम विहार में लोग पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं और यहां लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है. दिल्ली सरकार के जलबोर्ड कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा नजारा हर 15 दिनों पर कहीं न कहीं जरूर देखने को मिलता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details