नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिन मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ दिल्ली के संगम विहार इलाके की मुख्य सड़क रतिया मार्ग पर भी जलभराव देखने को मिल रहा है. यहां सड़क पर 2-3 फीट पानी भरा हुआ है.
संगम विहार का रतिया मार्ग संगम विहार की लाखों आबादी को एमबी रोड से जोड़ता है, लेकिन बारिश के बाद इस सड़क पर जलभराव देखने को मिल रहा है और इस सड़क पर पानी से होकर लोग गुजरने को मजबूर हैं.