दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: रतिया मार्ग पर जलभराव, मौसम विभाग ने जताई तेज बारिश की संभावना - संगम विहार जलभराव

दिल्ली-एनसीआर में बीती मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं संगम विहार इलाके स्थित रतिया मार्ग में भी आज जलभराव की समस्या पैदा हो गई. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है.

water logging at ratiya marg in sangam vihar in delhi after heavy rainfall
संगम विहार स्थित रतिया मार्ग में हुआ जलभराव

By

Published : Aug 19, 2020, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है और बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिन मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ दिल्ली के संगम विहार इलाके की मुख्य सड़क रतिया मार्ग पर भी जलभराव देखने को मिल रहा है. यहां सड़क पर 2-3 फीट पानी भरा हुआ है.

संगम विहार स्थित रतिया मार्ग में हुआ जलभराव

संगम विहार का रतिया मार्ग संगम विहार की लाखों आबादी को एमबी रोड से जोड़ता है, लेकिन बारिश के बाद इस सड़क पर जलभराव देखने को मिल रहा है और इस सड़क पर पानी से होकर लोग गुजरने को मजबूर हैं.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी. शनिवार से मौसम शुष्क हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में इसके बाद भी एक और बारिश का स्पैल आ सकता है.

बता दें कि संगम विहार का रतिया मार्ग काफी समय से बदहाल है और उसके विकास के कई दावे आम आदमी पार्टी के विधायक के द्वारा किये गए, लेकिन आज भी रतिया मार्ग का काफी बुरा हाल है. थोड़ी बारिश के बाद यहां का बुरा हाल हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details