दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से रिंग रोड पर भरा पानी - दिल्ली जल बोर्ड न्यूज

रिंग रोड पर दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन फटने की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिल्ली जल बोर्ड पर लापरवाही के आरोप भी लगा रहे हैं.

water filled on ring road due to delhi jal board negligence
रिंग रोड पर भरा पानी

By

Published : Nov 15, 2020, 4:24 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के कारण रिंग रोड की सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. जिस वजह से लोगों को हादसों का शिकार होना पड़ता है. वहीं, जब ईटीवी भारत की टीम रिंग रोड पहुंची, तो पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी सड़क की मरम्मत करते नजर आए.

रिंग रोड पर भरा पानी.

एक कर्मचारी ने कहा कि यह दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन है, जिसमें लीकेज हो गई है. इस वजह से सड़क पर पानी भर गया है और गड्ढे हो गए हैं. कर्मचारी ने बताया कि हम इस सड़क को ठीक करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से दिल्ली जल बोर्ड को कई बार शिकायत की गई, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आता है.

इस स्थिति को देख कर सबसे बड़ा सवाल यह है कि जल बोर्ड आखिर क्यों अपनी पाइप लाइन को ठीक नहीं करता. क्यों हजारों लीटर पानी को बर्बाद किया जा रहा है. और और तो इस वजह से सड़कें भी खराब हो रही है. कई बार लोगों को हादसों का शिकार भी होना पड़ता है. इसे लेकर दिल्ली सरकार को जल्द कोई ठोस कदम उठाने चाहिए. नहीं तो यह लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details