दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर : मांडी गांव में पानी की कमी से लोग परेशान, खरीद रहे प्राइवेट टैंकर - मंडी गांव में पानी की किल्लत

केजरीवाल सरकार हर परिवार को पानी उपलब्ध कराने की बात रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इस बात से कोसों दूर नजर आ रही है. एक ऐसी ही हकीकत ईटीवी भारत की टीम सामने लाई है.

मांडी गांव में पानी की कमी से लोग परेशान
मांडी गांव में पानी की कमी से लोग परेशान

By

Published : Jun 20, 2021, 7:45 PM IST

नई दिल्ली: फ्री बिजली, फ्री पानी के दावों को लेकर केजरीवाल सरकार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है, लेकिन धरातल पर ये दावे धरे के धरे रह जाते हैं. दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा के मांडी गांव में आज भी यहां पानी की लाइन की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग टैंकरों पर ही निर्भर हैं.

हफ्ते में दो बार मिलता है पानी

लोगों ने बताया कि उनके यहां पानी की कोई सप्लाई नहीं है और टैंकर भी सप्ताह में केवल दो बार ही आता है और वह भी 2500 लीटर वाला. ऐसे में गली में करीब 30 परिवार हैं, जिसके कारण पानी की आपूर्ति बिल्कुल भी नहीं हो पा रही.

मांडी गांव में पानी की कमी से लोग परेशान

ये भी पढ़ें-पानी की प्यासी दिल्ली की कैसे बुझेगी प्यास, जब ऐसे हैं हालात

खरीदकर कर रहे हैं गुजारा

महिलाओं ने बताया कभी टैंकर आता है तो कभी नहीं भी आता. पानी की किल्लत को दूर करने को लेकर वह मजबूरन खरीदकर ही पूर्ति करने को मजबूर हैं. उनका कहना है इस गंभीर समस्या से वह पिछले कई सालों से जूझ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details