नई दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चुनाव के समय फ्री बिजली, फ्री पानी देने के नाम पर दिल्ली की जनता से वोट मांगे थे. वहीं, दूसरी बार मुख्यमंत्री केजरीवाल को सत्ता पर काबिज करने वाली जनता अब पानी के लिए तरसती नजर आ रही है. बात करें दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर की तो आज भी लोग पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं.
छतरपुर में पानी के लिए तरस रहे लोग, सरकार के लिए नजर आया गुस्सा - water crisis chhatarpur
दिल्ली में हर परिवार को पानी देने वाले केजरीवाल सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में पानी के लिए आज भी लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
छतरपुर में पानी की स्समया
छतरपुर की अंबेडकर नगर कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके यहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. कनेक्शन डाले हुए सालों हो गए, लेकिन पानी शुरू नहीं किया गया और ना ही यहां पानी के टैंकर की सुविधा है.
स्थानीय लोग मजबूर होकर दूर-दराज से पानी लेकर आने को मजबूर हैं. महिलाओं का कहना है कि इस भीषण गर्मी में उनका सारा दिन पानी ढोने में ही लग जाता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.