दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना में प्रदूषण बढ़ा, जल उत्पादन हुआ आधा, कई इलाकों में सप्लाई बाधित - दिल्ली में वाटर सप्लाई बाधित

दिल्ली में यमुना नदी में प्रदूषण स्तर बढ़ जाने की वजह से जल उत्पादन की क्षमता आधी हो गई है. इससे कई इलाकों में जल संकट की स्थिति बनी रहेगी. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने जानकारी दी है.

यमुना में प्रदूषण बढ़ा, जल उत्पादन हुआ आधा
यमुना में प्रदूषण बढ़ा, जल उत्पादन हुआ आधा

By

Published : Nov 7, 2021, 3:38 PM IST

नई दिल्ली:यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा 3 PPM तक बढ़ जाने की वजह से सोनिया विहार, भागीरथी, चंद्रावल, ओखला एवं वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जल उत्पादन की क्षमता आधी कम हो गई है. इसी वजह से दिल्ली के अधिकांश इलाकों में अगले कुछ दिनों के जल संकट की स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने दिल्ली के अंदर जल उत्पादन में आई कमी की ट्वीट कर जानकारी दी है. साथ उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है. ताकि लोग अपने इलाके में जल संकट के बारे में पहले से जान सकें और पानी का इस्तेमाल समझदारीपूर्वक कर सकें.

यमुना में प्रदूषण बढ़ा, जल उत्पादन हुआ आधा

पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली एवं एनडीएमसी इलाके क्षेत्र के कुछ इलाके जल संकट से प्रभावित रहेंगे. दिल्ली जल बोर्ड ने इस दौरान होने वाली जल संकट से जुड़ने के लिए अपने सभी स्टोरेज को फुल कर लिया है और लोगों से अपील की है कि जिन्हें पानी की आवश्यकता हो वह अपने संबंधित नजदीकी जल बोर्ड से पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं.

दिल्ली में जल सप्लाई बाधित

ये भी पढ़ें-प्रदूषण से थोड़ी राहत, अब भी ख़तरनाक श्रेणी में AQI


जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बताया कि दशहरा और दिवाली के दौरान गंगा नहर से जो पानी दिल्ली में सप्लाई होता है उसे वार्षिक मेंटेनेंस की वजह से बंद कर दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप सोनिया विहार एवं भागीरथी जहां यमुना से कच्चा पानी लेकर उसे साफ कर दिल्ली में सप्लाई किया जाता है. उसमें भी 50 फीसदी तक कमी आ गई है. इन सब वजहों से दिल्ली में थोड़े समय के लिए जल संकट की स्थिति हो सकती है. इसलिए लोग पानी का इस दौरान समझदारी पूर्वक इस्तेमाल करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details