दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रमिला टोकस के समर्थन में विशाल ददलानी का रोड शो, कहा-70 सीटें जीतेगी AAP - delhi election news

बुधवार को मशहूर बॉलीवुड सिंगर विशाल डडलानी ने आम आदमी की आर के पुरम से प्रत्याशी प्रमिला टोकस के समर्थन में विशाल रोड शो निकाला और लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की. उन्होंने इस दौरान शाहीन बाग मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा.

Vishal dadlani do road show for aap candidate pramila tokas
AAP प्रत्याशी के समर्थन में विशाल ददलानी का रोड शो

By

Published : Jan 29, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्ली:आर के पुरम विधानसभा से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रमिला टोकस के समर्थन में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक भी मौजूद रही.

AAP प्रत्याशी के समर्थन में विशाल ददलानी का रोड शो

एक तरफ लोगों का अभिवादन, दूसरी तरफ हाथ में झाड़ू
रोड शो में प्रमिला के साथ विशाल ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और दूसरे हाथ में आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की.

सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थक
ये रोड शो का काफिला नानक पुरा से होते हुए सत्य निकेतन शांतिनिकेतन तक पहुंचा. सैंकड़ों की संख्या में इस समर्थकों ने विशाल जुलूस निकाला. रोड शो में ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के समर्थक जो बाइक पर आगे-आगे चल रहे उनमें से कई ने हेलमेट नहीं पहना था. इतना ही नहीं एक बाइक पर 2 से ज्यादा लोग भी बैठे हुए थे.

विशाल ददलानी ने शाहीन बाग मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
इस रैली के दौरान विशाल ददलानी ने शाहीन बाग के मुद्दे पर एक तरफ बीजेपी को लपेटा वहीं दूसरी तरफ कहा कि दिल्ली का ये चुनाव लोकल मुद्दों पर ही लड़ा जाएगा और जनता इस बार आम आदमी पार्टी को 70 सीटों के साथ जिताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details