दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर में लॉकडाउन बेअसर, बेवजह घरों से निकल रहे लोग

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए लॉकडाउन 31 मई तक जारी है. जिसमें कई अन्य पाबंदियां भी लागू हैं, ऐसे में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में लॉकडाउन बेअसर दिखाई दे रहा है.

violation-of-lockdown-rules-in-chattarpur-of-delhi
छतरपुर में लॉकडाउन बेअसर

By

Published : May 26, 2021, 12:35 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में भयावय होते कोरोना मामलों की रफ्तार को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इस लॉकडाउन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काफी सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है. लेकिन वहीं दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है.

लॉकडाउन में बेवजह घरों से निकल रहे लोग

पढ़ें- केंद्र सरकार के नए IT नियमों के खिलाफ वाट्सऐप पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट

नहीं हो रहा पालन

ईटीवी भारत की टीम छतरपुर पहुंची, तो देखा यहां पहले की भांति काफी संख्या में वाहन रफ्तार भरते नजर आ रहे हैं. साथ ही बेवजह लोग सड़कों पर दिख रहे हैं. पुलिस की तरफ से यहां कोई चेकिंग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में यहां कोई लॉकडाउन का असर दिखाई नहीं दे रहा है. साथ ही लोग जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जो इस संकट की घड़ी में काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details