नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. इसको लेकर सभी पार्टी अपने अपने स्तर पर जनता को रुझाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दक्षिण दिल्ली में जिला प्रशासन भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेती हुई दिखाई दे रही है.
पोस्टर और होर्डिंग छापने वाली कम्पनियां लामबंद जिला प्रशासन कार्यालय के टोल फ्री नम्बर पर लोग जानकारी साझा कर रहे हैं. जिसमें पोस्टर और होर्डिंग की 100 से ज्यादा शिकायतें अभी तक मिल चुकी हैं. टीम ने उस पर कार्रवाई की है.
पोस्टर और होर्डिंग छापने वाली कम्पनियां लामबंद
आपको बता दें कि जिस तरीके से अब तक दक्षिणी जिला प्रशासन को 100 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं. उसके बाद जिला प्रशासन ने सख्ती करते हुए नई प्लानिंग तैयार की है. दक्षिणी जिला की डीएम निधि श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए सभी पोस्टर छापने वाली कंपनियों को नोटिस किया गया है और उन्हें बुलाया गया है. जिससे कि वह अपनी सारी जानकारी साझा कर सकें.
निधि श्रीवास्तव ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं. वह अगर कोई भी चुनाव से जुड़ी सामग्री छपते हैं तो उसमें अपनी कंपनी का नाम अवश्य दें. जिससे कि अगर कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके बारे में पूरी डिटेल हासिल हो सके और उसके बाद एक्शन लिया जा सके.
ऐसे करें शिकायत
डीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा कि आपको दिख रहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो इस नम्बर 1800111403 पर शिकायत कर सकते हैं. सीविजल ऐप के जरिए भी जानकारी दे सकते हैं. शिकायत के 15 मिनट पर टीम पहुंचेगी.उन्होंने बताया कि 24 घन्टे कंट्रोल रूम में कर्मचारी निगाह रखे हुए हैं.