दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल और दिनेश मोहनिया पर विजेंद्र गुप्ता ने लगाया गंभीर आरोप - दिल्ली जल बोर्ड

दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पानी वितरण में अनियमितता और पानी की अवैध बिक्री को लेकर केजरीवाल सरकार जमकर हमला बोला.

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

By

Published : Nov 6, 2019, 9:23 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पानी वितरण में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पानी वितरण में अनियमितता और पानी की अवैध बिक्री को लेकर केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया. इस दौरान संगम विहार इलाके से संबंधित कुछ लोगों ने अपने इलाके में पानी न मिलने और उससे जुड़ी घटनाओं को मीडिया के सामने रखा.

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

'पानी के टैंकर मंगाने पर मारपीट की'
इनमें से एक का कहना था कि उनके इलाके में डेढ़ महीने बाद एक बार पानी आता है और इसे लेकर जब उनके बेटे ने शिकायत की, तो उसे साथ मारपीट हुई, उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं, दूसरे शख्स का आरोप था कि पानी की किल्लत को देखते हुए उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड में टैंकर बुक कराया, जब टैंकर उनके घर पहुंचा, तो स्थानीय विधायक दिनेश मोहनिया कि लोग उनके घर पर धमक गए और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की. उनके कपड़े तक फाड़े और फिर जब भी वे घर आए, तो उन्हें धमकी दी कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई दिल्ली जल बोर्ड से टैंकर बुक कराने की.

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर बोला हमला
उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए कि जब वे एफआईआर कराने पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया. विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें पुलिस सहायता से लेकर कानूनी सहायता तक का आश्वासन दिया. वहीं इस पूरे मामले को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

दिनेश मोहनिया पर लगाया गंभीर आरोप
विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि पानी बेचने वाले गिरोह से दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया की सांठगांठ है और इसका पता पूरे क्षेत्र को है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संज्ञान में पूरा मामला है, लेकिन वे चुप हैं और उनकी चुप्पी बताती है कि उनकी संलिप्तता के कारण संगम विहार से लेकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों तक में पानी माफिया सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द इस मामले को ऊपर तक पहुंचाएंगे और इसकी सीबीआई जांच की भी सिफारिश करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details