नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पानी वितरण में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पानी वितरण में अनियमितता और पानी की अवैध बिक्री को लेकर केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया. इस दौरान संगम विहार इलाके से संबंधित कुछ लोगों ने अपने इलाके में पानी न मिलने और उससे जुड़ी घटनाओं को मीडिया के सामने रखा.
'पानी के टैंकर मंगाने पर मारपीट की'
इनमें से एक का कहना था कि उनके इलाके में डेढ़ महीने बाद एक बार पानी आता है और इसे लेकर जब उनके बेटे ने शिकायत की, तो उसे साथ मारपीट हुई, उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं, दूसरे शख्स का आरोप था कि पानी की किल्लत को देखते हुए उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड में टैंकर बुक कराया, जब टैंकर उनके घर पहुंचा, तो स्थानीय विधायक दिनेश मोहनिया कि लोग उनके घर पर धमक गए और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की. उनके कपड़े तक फाड़े और फिर जब भी वे घर आए, तो उन्हें धमकी दी कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई दिल्ली जल बोर्ड से टैंकर बुक कराने की.