दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ दिल्ली के ओम अपार्टमेंट्स का सब्जी वाला कोरोना संक्रमित, इलाके में दहशत - ओम अपार्टमेंट्स में कोरोना पॉजिटिव

साउथ दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बीएन मिश्रा ने बताया कि कि सब्जी विक्रेता के घर में रहने वाले छह सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और अब इनके सैंपल लिए जाने हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 24, 2020, 11:25 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ओम अपार्टमेंट में रहने वाले एक सब्जी विक्रेता के कोरोना संक्रमित होने से इलाके में दहशत फैली हुई है. बताया जा रहा है कि लक्षण दिखने से पहले वो लगातार सब्जियां बेच रहा था.

हालांकि, जब उसे खांसी की शिकायत हुई तो उसने बिक्री बंद कर दी थी. अब इलाके में लोगों को सावधान किया जा रहा है. साउथ दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बीएन मिश्रा ने बताया कि कि सब्जी विक्रेता के घर में रहने वाले छह सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और अब इनके सैंपल लिए जाने हैं.

इस बात की भी जांच चल रही है कि सब्जी विक्रेता किन-किन लोगों के संपर्क में आया था. यह खासकर साथ ही सब्जी विक्रेताओं की जांच की जाएगी.

जांच में जुटी है टीम

बीएन मिश्रा ने कहा कि आसपास के इलाके में लोगों को एडवाइजरी जारी कर यह कहा गया है कि वह अपने वेंडर के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. एहतियात बरतते हुए अगर किसी भी विक्रेता में खांसी जुकाम के लक्षण दिखते हैं तो उसे जांच कराने के लिए कहें और सावधानी बरतें. जिलाधिकारी कार्यालय की एक टीम मामले की जांच में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details