नई दिल्लीः दक्षिण जिला के वसंत विहार थाने की पुलिस ने 3 दिन पहले लापता हुए 10 साल के बच्चे को ढूढ़कर उसके परिजनों को सही सलामत सौंप दिया है. दरअसल वसंत विहार थानें में एक महिला 20 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि मेरा बच्चा, जो कि 10 साल का है वह घर से लापता हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी.
वसंत विहार थाने की पुलिस ने गुम हुए बच्चे को मां से मिलवाया - वसंत विहार न्यूज
दक्षिण जिला के वसंत विहार थाने की पुलिस ने 10 साल के बच्चे को ढूढ़कर उसके परिजनों को सौंप दिया. बच्चा 3 दिन पहले लापता हो गया था, वहीं मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी.
एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि मामले की जांच के लिए वसंत विहार थाने के एसएचओ रवि शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई लालसिंह हेड कॉन्सटेबल मुकेश कुमार को शामिल किया गया. टीम ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी. टीम ने बच्चों को कई जगह ढूढ़ा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
काफी प्रयास करने के बाद पुलिस को पता चला की ये लोग पहले मुनेरका पहाड़ी के पास रहते थे, जिसके बात पुलिस मुनेरका पहाड़ी के पास पहुंच गई. पुलिस ने वहां पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने एक पार्क में बच्चें को बैठे हुए देखा. इस तरह पुलिस ने बच्चे को ढूढ़कर सही सलामत उसकी मां से मिलवा दिया.