नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज की मुख्य सड़क जो एक तरफ नेल्सन मंडेला मार्ग को जोड़ती हैं तो दूसरी तरफ जेएनयू जाने वाली सड़क को जोड़ती है. लेकिन इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद महीनों से इस सड़क का हाल बेहाल हैं. वसंत कुंज इलाका साउथ दिल्ली का पॉश इलाका माना जाता हैं, जहां वीवीआईपी रहते हैं. तो वहीं बड़े-बड़े स्कुल, मॉल और हॉस्पिटल हैं.
वसंत कुंज: मुख्य सड़क की हालत हुई जर्जर, वाहन चालकों को हो रही हैं दिक्क़त
दिल्ली के वसंतकुंज की मुख्य सड़क की हालत काफी खराब होने के कारण सड़क पर गाड़ी चलाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं.
वसंत कुंज की मुख्य सड़क की हालत हुई जर्जर
लेकिन इस सबके बावजूद भी सरकार की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही हैं. बीच रोड पर बड़े बड़े गढ्ढे हैं जो किसी हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद जबकि अभी दिल्ली मे मानसून भी आने वाला हैं, अभी इस सड़क की हालत खराब है तो आने वाली बरसात मे इस सड़क कि हालत क्या होगी. बता दें कि वसंतकुंज कि ये मुख्य सड़क हैं और रोजाना यहां से सैकड़ो गाड़ियां गुजरती हैं. सड़क की जर्जर हालत से वाहन चालकों को काफ़ी परेशानी हो रही हैं. सबसे ज्यादा दिक्क़त दो पहिया चालकों को होती हैं.