नई दिल्ली: दिल्ली इस समय कोरोना महामारी के कारण घोर संकट के दौर से गुजर रही है. इस मुश्किल घड़ी में भी ये योद्धा अपने और अपने परिवार से बेफिक्र होकर जान हथेली पर रखकर मानव सेवा में लगे हुए हैं.
वसंतकुंज: पार्षद मनोज महलावत ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित - पार्षद मनोज महलावत कोरोना योद्धा सम्मान
वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने SDMC के सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धाओं को हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया.
वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत
ऐसे योद्धाओं को वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें च्यवनप्राश और सैनिटाइजर दिया. साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा हो और आपका ख्याल रखना हमारा फर्ज है.
साथ ही पार्षद नें लोगों से अपील की कि इस तरह के सभी योद्धाओं का वे सम्मान करें, जिससे इनका मनोबल ऊंचा हो और ये ऐसे ही मानव सेवा करते रहे. तभी हम इस कोरोना रूपी जंग जीत पाएंगे.