नई दिल्ली: अखिल भारतीय डीआईसी एग्जीबिशन का आयोजन दिल्ली आईआईटी में किया गया. इसमें देश के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के बच्चों के आविष्कारों की प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही इस दौरान स्टार्टअप की प्रदर्शनी को भी लगाया गया. ये प्रोग्राम एमएचआरडी की ओर से करवाया जाता हैं.
IIT दिल्ली में लगाया गया एग्जीबिशन
ये एग्जीबिशन मंगलवार को दिल्ली के आईआईटी परिसर में हुआ था. एग्जीबिशन में 80 यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों के छात्र और फैकल्टी दोनों शामिल हुए. इसमें हर क्षेत्र के इनोवेशन को प्रदर्शित किया गया.
इस एग्जीबिशन के दौरान कई प्रकार के आविष्कारों को प्रदर्शित किया गया. जिन्हें अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों और फैकेल्टी मेंबर ने तैयार किया है, ये आविष्कार आने वाले समय में देश और समाज के लिए काफी लाभ पहुंचा सकते हैं.