नई दिल्ली: साउथ जिले के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की जॉइंट पुलिस टीम ने यूपी से दिल्ली आकर लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है और दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 5 लग्जरी कारें भी बरामद की है.
दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बड़े गैंग का किया पर्दाफाश - etv bharat delhi
दिल्ली की साउथ पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. ये आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियां चुरा कर दूसरे राज्यों में डिस्पोजल किया करते थे. आरोपियों की पहचान कामरान और मुजाहिद के रूप में हुई है.
दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बड़े गैंग का किया पर्दाफाश
इन लग्जरी कारों में होंडा सिटी फॉर्चूनर जैसी गाड़ियां शामिल हैं. ये आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियां चुरा कर दूसरे राज्यों में डिस्पोजल किया करते थे. आरोपियों की पहचान कामरान और मुजाहिद के रूप में हुई है.
साथ ही उनके पास से 4 चोरी की लग्जरी कारें बरामद हुई हैं. इनके गिरफ्तारी से अलग-अलग स्थानों के लगभग 5 मामले सॉल्व किए गए हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.