दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रात के समय ATM पर कड़ी निगरानी रख रही है उत्तम नगर पुलिस - SHO Rajkumar

राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिसको लेकर लगातार नाइट पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही सभी एटीएम पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Police on alert mode in view of Independence Day
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अलर्ट मोड पर पुलिस

By

Published : Jul 11, 2020, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: 15 अगस्त अब बेहद करीब है जिसे देखते हुए पुलिस पहले से अधिक सतर्क हो चुकी है और रात के समय पेट्रोलिंग करते हुए कड़ा पहरा दे रही है. इसी क्रम में उत्तम नगर थाने की पेट्रोलिंग टीम एटीएम के बाहर तैनात नजर आई.

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अलर्ट मोड पर पुलिस

एटीएम में सुनिश्चित की जाती है गार्ड की तैनाती

बता दें कि एसएचओ राजकुमार की देखरेख में पुलिस टीम पेट्रोलिंग के दौरान अपने इलाके के सभी एटीएम का जायजा ले रही है. और साथ ही एटीएम में गार्ड की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है जिससे कोई बदमाश यहां चोरी और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम ना दे पाए.

गार्ड को दिए गए सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश

इसके साथ ही सभी गार्ड को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए जाते हैं, जिससे वह किसी भी कठिन परिस्थिति में जरूरी कदम उठाते हुए पुलिस को संपर्क करें. इस दौरान एटीएम में सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए जाते हैं. इस तरह उत्तम नगर पुलिस रात के अंधेरे में पेट्रोलिंग के साथ-साथ एटीएम पर निगरानी रखते हुए अपने इलाके में होने वाली वारदातों की संभावनाओं को कम करती है. जिससे आम जनता को किसी तरह की परेशानी से न जूझना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details