नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नार्कोटिक्स स्क्वाड टीम ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो दिन में लोगों के घर पर मजदूरी का काम कर कर उनके घर रेकी किया करते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 4 मोबाइल फोन, घर से चुराई गई महिला की अंगूठी, एक बैग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और घर का ताला तोड़ने के औजार बरामद किया है. आरोपियों की पहचान शेख मुन्ना, शेख मल्लू और शेख बद्दू के रूप में की गई है. तीनों आरोपी बिहार के जिला कटिहार के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपी दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे, जिसके दौरान वह घरों की रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, 13 जनवरी को मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि अज्ञात लोगों ने उसके घर से रात के समय जेवर, नकदी की चोरी की है. साथ ही अन्य घरों में भी ऐसी ही चोरी की घटना सामने आई थी. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामला नार्कोटिक्स स्क्वाड की टीम को सौंपा गया और एसीपी राजेश बमानिया ने इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई राजीव, एएसआई प्रकाश चंद, एएसआई रमेश, हेड कॉन्स्टेबल संजय, कुलदीप, प्रवीण टोकस, अर्जुन और कॉन्स्टेबल संदीप को शामिल किया गया था.
इसके बाद टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की. साथ ही आरोपियों द्वारा अपनाए गए प्रवेश और निकास मार्ग की अच्छी तरीके से जांच की गई. इसके बाद टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर लेने में सफल हुई. इनकी तस्वीरें व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग ग्रुप्स में साझा की गई. अंततः टीम की मेहनत रंग लाई और संदिग्धों की पहचान शेख मुन्ना, शेख मुल्लू, और शेख बुद्धू के रूप में हुई. सर्विलांस व तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि आरोपी चोरी का सामान लेकर अपने पैतृक गांव बिहार चले गए हैं, जिसके बाद टीम तत्काल उन्हें पकड़ने के लिए कटिहार, बिहार के लिए रवाना हुई.