नई दिल्ली: राजधानी में साइबर अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. हालांकि उनके अपराधिक इरादों को नाकाम करने की दिशा में पुलिस लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म (E Commerce Website) पर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को दिल्ली के बाहरी जिला साइबर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड और दो डेबिट कार्ड बरामद हुई है. आरोपी की पहचान बृजेश कुमार और राजीव कुमार के रूप में हुई है, जो वसुंधरा एनक्लेव न्यू अशोक नगर दिल्ली का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
दिल्ली बाहरी जिला के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को एक शिकायतकर्ता द्वारा एक मामला दर्ज किया गया, जिसमें उसने बताया कि उसे कुछ डिस्पोजल सिरिंज की जरुरत थी इसलिए उसने indiamart.com पर ऑनलाइन विजिट किया. अगले दिन ही एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने बताया कि उन्हें इंडियामार्ट पर उनकी क्वेरी मिल गई है. कथित कॉलर ने पीड़ित को लक्ष्मी नूर सीमा मेडिकल एजेंसियों के नाम से तस्वीरें, कीमत और कंपनी पंजीकरण प्रमाण पत्र भी भेजा. जिसके बाद यह डील 10 लाख रुपए में फाइनल हो गई. इसके बाद उन्होंने इस डील का पहला किस्त ₹1,36,000 अग्रिम भुगतान कर दिया, यह भुगतान उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से किया था. बाद में शिकायतकर्ता ने पाया कि उसके साथ धोखा हुआ है और कथित मोबाइल नंबर स्विच ऑफ जा रहा है. इस संबंध में बाहरी जिला साइबर पुलिस स्टेशन को जानकारी दी गई. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी अरुण कुमार ने इंस्पेक्टर संदीप पवार के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें हेड कांस्टेबल महेंद्र अनिल राकेश और कॉन्स्टेबल अनिल को शामिल किया गया.
ये भी पढ़े:गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस