नई दिल्ली:यूपी पुलिस के कुख्यात डकैत को ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी नजाकत अली से पूछताछ के बाद चोरी के साथ उसे खरीदने वाले समीर को भी पकड़ा गया है. दोनों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल और 4 बाइक बरामद किए है. नजाकत ने दिल्ली, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित यूपी के कई शहरों में कोहराम मचाया हुआ था.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर कैलाश इलाके में 15 फरवरी को एक झपटमारी की शिकायत दर्ज़ कराई गई. ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी मनु हिमांशु ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस टीम ने दिल्ली और गाजियाबाद के बीच 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पाया कि आरोपियों ने केटीएम बाइक से वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस बाइक के नम्बर की मदद से अशरफ तक पहुंची.
अशरफ ने पूछताछ में बताया कि उसकी बाइक नजाकत इस्तेमाल करता है. पुलिस ने नजाकत को गजरौला स्थित गांव में छापा मारा तो पता चला कि वह कुख्यात अपराधी है और अपना ठिकाना बदलता रहता है. जिसके बाद पुलिस ने मेरठ, हापुड़, गजरौला सहित यूपी के कई शहरों में छापेमारी की, लेकिन नजाकत नहीं मिला. पुलिस ने उस पर सर्विलांस बढ़ाया तो पता चला कि वह वजीराबाद में किराए के मकान में रह रहा है.