दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहित शेखर हत्याकांड: नौकर और ड्राइवर को अपने साथ ले गई पुलिस, अकेले में होगी पूछताछ - rohit shekhar

रोहित शेखर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने परिवार के सदस्यों और नौकरों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस की टीम नौकर और ड्राइवर को अपने साथ ले गई है.

रोहित शेखर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी क्राइम ब्रांच

By

Published : Apr 20, 2019, 9:31 PM IST

नई दिल्ली: रोहित शेखर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को 12 घंटे तक घर में परिवार के सदस्यों और नौकरों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस की टीम नौकर भोलू उर्फ गोलू और ड्राइवर अखिलेश को अपने साथ ले गई है.

परिवार के बयान दर्ज

सूत्रों का कहना है कि हत्याकांड को लेकर पुलिस उनसे अलग से पूछताछ करेगी. फिलहाल पुलिस के शक की सुई रोहित की पत्नी अपूर्वा पर अटकी हुई है. क्राइम ब्रांच की टीम सुबह 7:30 बजे रोहित शेखर के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. यहां टीम ने रोहित की पत्नी अपूर्वा, मां उज्जवला शर्मा, भाई सिद्धार्थ और घर के चार नौकरों के बयान दर्ज किए.

नौकर और ड्राइवर को अपने साथ ले गई पुलिस

नौकर और ड्राइवर से पूछताछ
रात करीब 8:00 बजे अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन यहां से निकल गए. उनके जाने के बाद पुलिस की आधी टीम यहां से निकल गई. इस दौरान वो घर के नौकर भोलू और अखिलेश को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं. पुलिस इन दोनों से घर में पूछताछ कर चुकी है, लेकिन उस समय घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. इसलिए अब पुलिस दोनों से अलग में पूछताछ करेगी. उधर क्राइम ब्रांच की एक टीम अभी भी रोहित के घर पर मौजूद है.

पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत !
इस हत्याकांड में पुलिस ने अहम साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं, लेकिन हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ना अभी बाकी है. इसकी वजह से पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लेगी, लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है.

खंगाली जा रही है कॉल डिटेल्स

पुलिस टीम ने घर पर मौजूद सभी सदस्यों की कॉल डिटेल भी निकलवाई है ताकि पता चल सके कि वारदात वाली रात घर पर मौजूद लोग किसके संपर्क में थे. इस मामले में अगले 24 घंटे के अंदर खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details