दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार, आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट - unnao molestation case

एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक एक ओर जहां रेप पीड़िता के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे में गंभीर चोटों के शिकार हुए वकील महेंद्र की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है

उन्नाव रेप पीडिता की हालत में सुधार, आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट

By

Published : Aug 31, 2019, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में काफी सुधार आ गया है. पीड़िता जो लम्बे समय से एम्स के आईसीयू में थी उसे अब प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि डॉक्टर की टीम की निगरानी में अभी भी पीड़िता का उपचार चल रहा है.

उन्नाव रेप पीड़िता की सेहत में सुधार, वकील अब भी सेमी कोमा में

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे में शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुए थे और वो काफी क्रिटिकल थी. जिसके बाद उसकी हालत इतनी ज्यादा क्रिटिकल थी कि उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया था.

जहां एम्स के डॉक्टरों की टीम ने बेहतर उपचार कर उसको स्वास्थ्य लाभ दिया. बताया जा रहा है कि उसको जो फ्रैक्चर हुए थे, उनकी सर्जरी भी हो गई है. जिसके बाद उसकी हालत में काफी सुधार है. उसे प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

रेप पीड़िता के वकील की हालत अभी भी चिंताजनक
एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक एक ओर जहां रेप पीड़िता के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है तो वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे में गंभीर चोटों के शिकार हुए वकील महेंद्र की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वो अभी सेमी कोमा में है डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य को भी बेहतर करने का प्रयास कर रही है.

बता दें उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता से रेप का आरोप है. पिछले दिनों एक भीषण सड़क हादसे में पीड़िता बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी. जबकि उसके परिवार के सदस्यों की जान चली गई थी. इस मामले में रेप पीड़िता पिछले कई काफी दिनों से उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आईसीयू में एडमिट थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details