दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोल्फ क्लबः दिल्ली में आज से यूनिट गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन - Unit golf tournament

खेल के माध्यम से किस तरह भारत को आत्मनिर्भर बनाया जाए, इसके अनोखी मिसाल सामने आई है. दिल्ली गोल्फ क्लब ने एक यूनिट टूर्नामेंट का आयोजन किया है, इस टूर्नामेंट को स्पॉन्सर करने वाली सारी कंपनियां भारतीय हैं.

Unit golf tournament held in Delhi from today
यूनिट गोल्फ टूर्नामेंट

By

Published : Oct 9, 2020, 2:47 AM IST

नई दिल्लीःगोल्फ क्लब के तरफ से एक यूनिट गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें 400 से ज्यादा लोग पार्टिसिपेट करेंगे. इसमें देश के बड़े-बड़े बिजनेस मैन और ब्यूरोक्रेट्स भी हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट का आयोजन सत प्रतिशत देश की कंपनियों की मदद से किया जा रहा है.

दिल्ली में आज से यूनिट गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन

यानी देश को अगर आत्मनिर्भर बनाना है, तो ऐसे कार्यक्रम में भारतीय कंपनी को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है. इस कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा इस टूर्नामेंट के बारे में पूरी जानकारी दी.

भारतीय सामान होंगे प्रयोग

टूर्नामेंट में जितने भी स्पोर्ट्स के सामान लगेंगे, वह भारतीय होंगे. लॉकडाउन के बाद जहां पूरे विश्व की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, अब जरूरत है उसे सुधारने की. ऐसे में खेल के माध्यम से देश की मदद करना और इसके लिए दिल्ली गोल्फ क्लब ने यह नया प्रयास शुरू किया है. इस कार्यक्रम को स्थानीय सांसद मीनाक्षी लेखी का काफी मदद मिला है.

मीनाक्षी लेखी का मिला सहयोग

मीनाक्षी लेखी खुद इस टूर्नामेंट को लेकर निजी स्तर पर कई दिनों से कार्य कर रही थी. उनका भी उद्देश्य यही था कि भारत को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का यह प्रयास बेहद अच्छा और सराहनीय है, शुरुआत में इसकी सफलता के मद्देनजर स्थानीय सांसद ने कहा ऐसे कार्यक्रम और भी स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे कराएंगे.

इस टूर्नामेंट को कराने के लिए गोल्फ कोर्स के तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. हर तरफ सनराइज करके साफ-सफाई का इंतजाम किया गया है. इस टूर्नामेंट की खासियत यह भी रहेगी कि इसमें ना सिर्फ हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को, बल्कि इस टूर्नामेंट का हर एक सदस्य जो इसमें काम कर रहा है सभी को सम्मानित किया जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से होगी और 10 अक्टूबर के शाम को इस टूर्नामेंट का समापन किया जाएगा.

खेल के बड़े-बड़े आयोजन में स्पोर्ट्स के साथ-साथ ब्रांडिंग की भी अहम भूमिका होती है. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य यही है कि देश में जो आयोजन होते हैं, उसमें विदेशी कंपनियों से मदद ना लेकर देश की कंपनियों को मौका दिया जाए. ऐसे में स्पोर्ट्स के प्रति अच्छा मैसेज तो जाएगा ही, देश को भी आत्मनिर्भर बनाने में काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details