दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सैल्यूट! दिल जीत लेगी इस रेस्टोरेंट की कहानी, यहां मूक-बधिर संभालते हैं काम का जिम्मा - deaf and dumb boy

दिल्ली स्थित एक रेस्टोरेंट में मूक बधिर लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. सत्यनिकेतन स्थित रेस्टोरेंट के मैनेजर रामजीत ने बताया कि रेस्टोरेंट की शुरुआत 2015 में की गई थी.

रेस्टोरेंट में मूक बधिर सर्व करते हैं खाना

By

Published : Apr 13, 2019, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली है दिल वालों की! यह लाइन तो आपने बखूबी सुनी होगी लेकिन वाकई में यह कहा जा सकता है कि दिल्ली दिल वालों की है. दरअसल, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली में कुछ ऐसे लोग हैं जो समाज को एक समान रूप देने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

दिल जीत लेगी इस रेस्टोरेंट की कहानी

दिल्ली स्थित एक रेस्टोरेंट में मूक बधिर लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. सत्यनिकेतन स्थित रेस्टोरेंट के मैनेजर रामजीत ने बताया कि रेस्टोरेंट की शुरुआत 2015 में की गई थी. समाज में मूक बधिर लोगों को एक तरह से पूछा नहीं जाता है. बल्कि यहां तक देखा गया है कि उनके परिजन भी उन्हें वह महत्व नहीं देते हैं जो समाज में उन्हें मिलनी चाहिए.

पांच मूक बधिर करते हैं काम
रामजीत ने बताया कि यह लोग भी आम व्यक्ति की तरह ही है और इन लोगों के अंदर भी काम करने की क्षमता है. इस बाबत हमने यह प्रयास किया कि क्यों ना ऐसे लोगों को हम रोजगार दें. जिन्हें समाज में इग्नोर किया जाता है. आज यह प्रयास जो है एक सफल साबित हुआ है. हमारे रेस्टोरेंट में काफी संख्या में लोग देखने आते हैं कि कैसे यह लोग काम करते हैं.

मैनेजर रामजीत ने बताया कि दिल्ली में हमारे इस तरह के दो रेस्टोरेंट है. एक साउथ केंपस और दूसरा नॉर्थ केंपस के पास. इस रेस्टोरेंट में पांच मूक बधिर काम करते हैं. यह लोग बेहद ही खुश हैं और अपने जीवन यापन भी अच्छे से कर पा रहे हैं.

कैसे देते हैं यहां ऑर्डर
आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट में आपको ऑर्डर देने के लिए बोलने की जरूरत नहीं है. यहां पर हर टेबल पर एक स्विच लगा हुआ है. आप उस बटन को दबाएंगे और वेटर आपके पास होंगे. अगर आपको मेन मेन्यू मंगाना है या फिर कुछ ऑर्डर देना है तो यहां पर हर टेबल पर एक कैलेंडर भी लगा हुआ है.जिसको आप पलट देंगे तो उसमें कई सारी चीजें लिखी होती हैं. जिसको देखने के बाद मूक बधिर आपका ऑर्डर लेकर आपके पास आ जाएंगे.जो कि एक बेहद ही रोचक तरीका है.

क्या है यहां आने वाले लोगों का फीडबैक
वहीं यहां पर दिन भर में काफी संख्या में लोग आते हैं. यहां आने वाले कस्टमर्स ने बताया कि यह रेस्टोरेंट बेहद यूनिक है. यहां की लाइटिंग और दीवारों पर सजावट एक अलग रेस्टोरेंट को बयां करती है.

बाकी रेस्टोरेंट में हम जाते हैं तो हमें वेटर को आवाज देनी पड़ती है.काफी देर तक हमें इंतजार भी करना पड़ता है. और रेस्टोरेंट में काफी शोर भी रहता है. यहां रेस्टोरेंट में सबसे खास बात यह है कि यहां पर जिस तरीके से मूक बधिर लोग काम करते हैं, और वह किस तरीके से हमारे साथ व्यवहार करते हैं यह देखना बेहद रोचक होता है. इसके अलावा रेस्टोरेंट में जो एक शांति मिलती है. वह भी बेहद अलग महसूस होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details