नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में SMEBIZZ ग्रैंड इवेंट्स MSME स्टार अवार्ड 2022 का अयोजन किया गया, वहीं इस अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप के रूप में भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale attends) और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार पहुंचे साथ ही इस कार्यक्रम में विदेशी राजदूतों ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार और स्मेबिज के सीईओ जितेंद्र चावला ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसकी शुरुआत की. वहीं इस कार्यक्रम में श्रीलंका, फिलिस्तीन, राज्य के दूतावास के अधिकारी भी शामिल हुए.
कार्यक्रम में स्मेबीज द्वारा एमएसएमई को संबोधित किया गया, जो विनिर्माण श्रेणी के विभिन्न क्षेत्रों में सबसे अच्छा काम कर रहे हैं. जैसे उपभोज्य उत्पाद, काटने के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉर्पोरेट उपहार, परिधान आदि और सेवा श्रेणी जैसे आईटी, प्रौद्योगिकी, शिक्षा निवेश, ज्योतिष,ऑनलाइन ई-कॉमर्स इत्यादि क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं उन्हें इस कार्यक्रम में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया.
वहीं, अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale attends) ने अलग-अलग क्षेत्रों से भारत की प्रगति और अर्थव्यवस्था में सहयोग देने व्यापारियों और युवा धोबियों की सराहना करते हुए कहा है कि आज भारत देश विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. हमें उम्मीद है कि भारत देश और आगे बढ़ेगा साथ ही. उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी लोग आज यहां पर आए हैं. अपने-अपने क्षेत्र में भारत के लिए जो योगदान दे रहे हैं. समाज के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया गया है. और खास तौर पर समय बीच का धन्यवाद करना चाहेंगे जो हर साल इस तरह का प्रोग्राम आयोजित करती है, जिससे उद्यमियों और व्यापारियों का मनोबल बढ़ता है.