नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के प्रचार में अब महज एक ही दिन बचे हैं. गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन चुनाव प्रचार होगा. शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद चार दिसंबर को वोटिंग होगी. अब आखिरी चरण में चुनाव प्रचार हो रहा है, जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.
मुनिरका वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस के समर्थन में मोहम्मदपुर गांव के चौपाल में महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. उनके साथ-साथ बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस और नई दिल्ली से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी शामिल हुईं.