दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी चुनावी भजन मंडली में हुईं शामिल, ताल मिलाकर BJP के लिए मांगा वोट - सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के प्रचार में अब महज एक ही दिन बचे हैं. इसी कड़ी में मुनिरका वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस के समर्थन में मोहम्मदपुर गांव के चौपाल में महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल हुईं. इसमें केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भजन कीर्तन कर लोगों से वोट करने की अपील की.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/01-December-2022/bjpbhajankirtan3_01122022153444_0112f_1669889084_202.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/01-December-2022/bjpbhajankirtan3_01122022153444_0112f_1669889084_202.jpg

By

Published : Dec 1, 2022, 5:16 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के प्रचार में अब महज एक ही दिन बचे हैं. गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन चुनाव प्रचार होगा. शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद चार दिसंबर को वोटिंग होगी. अब आखिरी चरण में चुनाव प्रचार हो रहा है, जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.

मुनिरका वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस के समर्थन में मोहम्मदपुर गांव के चौपाल में महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. उनके साथ-साथ बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस और नई दिल्ली से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी शामिल हुईं.

महिला मंडली द्वारा गाए जा रहे भजन कीर्तन में उन्होंने भी झाल बजाकर हिस्सा लिया. वहीं भजन कीर्तन के धुन पर कई महिलाएं नाच भी रहीं थी. वहीं बीच-बीच में बीजेपी प्रत्याशी रमा टोकस के समर्थन में नारेबाजी भी हो रही थी. सांसद मीनाक्षी लेखी और बीजेपी प्रत्याशी ने बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

मीनाक्षी लेखी चुनावी भजन मंडली में हुईं शामिल

ये भी पढ़ेंः सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर ED को नोटिस, दिल्ली हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. कोई रोड शो कर रहा है तो कोई डोर-टू-डोर पदयात्रा कर रहा है. कोई जनसभा तो कोई भगवान की शरण में जाकर वोट के लिए अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details