नई दिल्ली:सेना के सम्मान के लिए मोदी सरकार का एक और सराहनीय कदम देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने फैसला लिया है कि देश के सभी सांसद और मंत्री अपने-अपने इलाके के रिटायर्ड सेना और उनके अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने रिटायर्ड मेजर जनरल से कश्मीर मुद्दे पर की बात - रिटायर्ड मेजर जनरल से मिले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सेना से रिटायर्ड मेजर जनरल लखविंदर सिंह से मुलाकात की. इस दौरान किरण रिजिजू ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने रिटायर्ड मेजर जनरल से की मुलाकात etv bharat
इस दौरान वे उनकी जीवनी के बारे में जानने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर उनकी क्या राय है, ये भी जानने की कोशिश करेंगे. इसी क्रम में शनिवार की शाम को कैबिनेट मंत्री किरण रिजिजू ने छतरपुर में रह रहे रिटायर्ड मेजर जनरल लखविंदर सिंह से भी मुलाकात की.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद लखविंदर सिंह की राय भी जानी और उनके जीवन के बारे में हो रही गतिविधियों के बारे में भी बातचीत की.