केंद्रीय मंत्री ने वसंत कुंज में स्थानीय लोगों से की बजट पर चर्चा नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली जिले में बजट पर चर्चा का आयोजन किया गया. जिसके आयोजक दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी थे. चर्चा के लिए खास तौर पर केंद्र सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी आईं. उन्होंने दक्षिणी दिल्ली के निवासियों से बजट पर चर्चा की. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां मौजूदा बजट को लेकर गलत अफवाह फैला रही हैं. इसको ध्यान में रखते हुए यह आयोजन इसलिए किया गया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को बजट के बारे में बताया और उन्हें केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी सरकार में गरीब, मिडिल क्लास और हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के 65 वर्षों के पश्चात भी पिछड़ा, दलित, अपेक्षित व समाज का निर्धन वर्ग जीवन यापन की विभिन्न आवश्यकताओं से वंचित था. 2014 में पीएम मोदी के कार्यभार संभालते ही उनकी सरकार ने गरीबों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संकल्प लेते हुए उनके हित में कार्य किए.
इसे भी पढ़ें:LG वीके सक्सेना ने Delhi के सभी जिलों में मेडिकल बोर्ड के गठन की मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने जन धन, उज्जवला, स्वच्छ भारत मिशन, नल से जल, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री कौशल विकास, महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट, प्रधानमंत्री जनजाति विकास, अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, श्रम कार्ड आदि योजनाएं लोगों की भलाई के लिए शुरू की हैं.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मुद्दों के अभाव में विपक्ष जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से महंगाई का रोना रोता है. साल 2004 से 2014 तक तेजी से महंगाई बढ़ी थी, हमारी सरकार में नहीं. लोगों के सवाल और स्मृति ईरानी के जवाब, में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधाएं, राम मंदिर, जैसे कई अहम मुद्दों पर लोगों ने उनस जवाब मांगे. स्मृति ईरानी ने इन मुद्दों पर जवाब देने के साथ ही कई बार दिल्ली सरकार पर निशाना साधा.
कार्यक्रम के आयोजक और दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से कहा कि यह बजट एक शानदार बजट है. बताया कि आज केंद्र सरकार जो बजट लेकर आई है, वह सभी लोगों के हित में है. भारत विश्व गुरु की तरफ बढ़ रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर एक वर्ग का ख्याल रखा है. सबका साथ सबका विकास जो हमारी सरकार का नारा है, उसे यह बजट पूरा करता है.
इसे भी पढ़ें:Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस