दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police: पार्क में खेल रहा था बच्चा, स्वीमिंग पूल में पड़ा मिला, पिता ने दर्ज कराया केस - स्वीमिंग पूल में डूबने से दो साल के मासूम की मौत

दिल्ली में स्वीमिंग पूल में डूबने से दो साल के मासूम की मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

स्वीमिंग पूल में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत
स्वीमिंग पूल में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 8:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र के गदईपुर इलाके में स्वीमिंग पूल में डूबने से दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पार्क में बच्चा खेल रहा था, लेकिन अचानक वह स्वीमिंग पूल में पड़ा हुआ मिला.

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि पुलिस को छह सितंबर रात 7.48 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. जिसमें बताया गया कि गदईपुर इलाके के पंडित बेबी दिव्यांश को स्वीमिंग पूल में डूबने के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक बच्चे के पिता संदीप का बयान रिकार्ड दर्ज कराया.

पीड़ित का कहना है कि वह गदईपुर के फार्म संख्या 10 स्थित एक घर के देखरेख का काम करते हैं और परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं. उसी घर में एक स्वीमिंग भी पूल है. छह सितंबर को सुबह करीब 10 बजे वह फार्म परिसर स्थित पार्क में अपने साथियों के साथ काम कर रहे थे. उनका बेटा दिव्यांश वही पर खेल रहा था. कुछ समय बाद उन्होंने देखा तो उनका बेटा वहां नहीं था.

इसके बाद उन्होंने पार्क व स्वीमिंग पूल में बच्चे को तलाशना शुरू किया तो उनका बेटा पूल के अंदर पड़ा मिला. आनन-फानन में बच्चे को एम्स लाया गया, जहां इलाज के दौरान 7 सितंबर को चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा में स्कूल जा रही 8 साल की बच्ची पर सांड ने किया हमला, देखें वीडियो
  2. Delhi Crime: 10 साल बाद लिया बहन की मौत का बदला! भाई ने धोखा देने वाले शख्स की चाकू गोदकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details