दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Theft in showroom: महरौली के शोरूम में दो चोरों ने 25 लाख रुपये के डिजाइनर कपड़े उड़ाए - Theft worth lakhs in a clothes showroom

दिल्ली के महरौली इलाके में छतरपुर रोड स्थित कपड़े के एक शोरूम में लाखों की चोरी हो गई है. चोरी की यह घटना गुरुवार तड़के की है. सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई, जिसमें दो चोर करीब 25 लाख रुपये के डिजाइनर कपड़े चुरा लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2023, 1:28 PM IST

चोरों ने डिजाइनर कपड़े उड़ाए

नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली के महरौली थाना इलाके के छतरपुर स्थित कपड़े के एक शोरूम से दो चोरों ने लाखों रुपये के कपड़े चुरा लिए. CCTV फुटेज में कैद वारदात के अनुसार घटना गुरुवार तड़के 3 बजकर 45 बजे की है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरों ने लगभग साढ़े तीन मिनट तक शोरूम की रेकी की और फिर उसका गेट को खोला. इसके बाद 10 मिनट के अंदर ही 25 लाख से ज्यादा के डिजाइनर कपड़े चोरी करके फरार हो गए. सुबह जब इस मामले की जानकारी शोरूम के मालिक सोनेका छाबड़ा को मिली तो वह सन्न रह गईं और भागती हुई शोरूम पहुंची.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मेहरौली थाने की पुलिस छानबीन करने में जुट गई है. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें दो चोर नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपना चेहरा छुपाने की पूरी कोशिश की. शोरूम पहुंचकर दोनों चोरों ने रेकी की. इसके बाद शोरूम का गेट खोलकर अंदर घुसा. फिर चोरों ने डिजाइनर कपड़ों को लेकर फरार हो गए. इस वारदात को अंजाम देने में चोरों को 22 मिनट का समय लगा. चोरों ने गुरुवार तड़के 4:07 बजे से 4:17 बजे तक चोरी को अंजाम दिया.

यह वारदात मस्कारा शोरूम में हुई है, जो महरौली थाना के छतरपुर स्थित 100 फूटा धान मिल रोड पर है. शोरूम की मालकिन सोनेका छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. फुटेज में दोनों चोर शोरूम की दूसरी तरफ खड़े कूड़ा वाली जैसी गाड़ी में चोरी के समान को डालकर ले जाते हुए दिखाई दिए हैं. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा कि चोरों ने पहले रेकी की होगी, फिर मौका देखकर लाखों के कपड़े पर हाथ साफ कर गए. यदि पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही होती तो शायद यह वारदात नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details