नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने, जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर ऑटो लिफ्टर के साथ एक रिसीवर गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों में खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस 18 मोटरसाइकिल बरामद की है. उनकी पहचान संगम विहार निवासी मकसूद, सौरभ विहार जैतपुर, बदरपुर निवासी नवीन कुमार, एवं जैतपुर, बदरपुर निवासी हेमंत पाराशर (रिसीवर) के रूप में की गई है. नवीन और मकसूद दिल्ली के दक्षिणी जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और उन मोटरसाइकिल को हेमंत पाराशर को बेच दिया करते थे. वहीं आरोपी हेमंत लोगों को यह बता कर बाइक बेचते देता था कि यह बाइक उन लोगों के पास से उठाई गई हैं, जिन्होंने बाइक की किस्त नहीं चुकाई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, एक फरवरी को सीलमपुर निवासी शिकायतकर्ता ने ई-एफआईआर के जरिए शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी की है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी हरीश कुकरेती ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ दीपक सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई साजिद हुसैन, हेड कॉन्स्टेबल अमित, रामनिवास, यशपाल, राहुल, कॉन्स्टेबल चेतन और आकाश को शामिल किया गया. टीम ने जांच करते हुए उक्त स्थान का दौरा किया जहां से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई. साथ ही इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज की जांच भी की गई और मुखबिरों को काम पर लगाया गया.
अंतत: टीम की मेहनत रंग लाई और अपराध स्थल के पास दो व्यक्तियों की पहचान की गई. तकनीकी निगरानी की मदद से संगम विहार और जैतपुर में इनकी लोकेशन को चिह्नित किया गया. इसके बाद जानकारी मिली कि दोनों आरोपी मालवीय नगर इलाके में आ रहे हैं, जिसपर टीम ने तुरंत ही चिराग दिल्ली गंदे नाले के पास ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद रिंग रोड की तरफ से मोटरसाइकिल पर दो लड़के आते दिखाई दिए, जिन्हें देखकर टीम ने रुकने का इशारा किया. लेकिन वे रुकने की बजाय भागने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें सफलतापूर्वक पकड़ लिया. पूछने पर उन्होंने अपना नाम मकसूद और नवीन बताया. पुलिस ने जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो वे कागजात नहीं दिखा सके. जांच करने पर सामने आया कि मोटरसाइकिल चोरी की है.