नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल पर से उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान अभिषेक यादव उर्फ गौरव के रूप में हुई है, जो संगम विहार दिल्ली का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उनके खिलाफ चोरी की धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साकेत थाने में एक महिला ने बताया कि दोपहर लगभग 3:00 बजे जब वो साकेत जे ब्लॉक स्थित पार्क में बैठी थी तो अचानक उसने दो अज्ञात व्यक्तियों को देखा, जिन्होंने पार्क के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी की और उनमें से एक व्यक्ति पार्क में घुसा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान आधार पर साकेत थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.
अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ने साकेत थाने के एसएचओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई उदय सिंह, एसआई दिनेश कुंडू, हेड कांस्टेबल देवेंद्र, राम राय, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार को शामिल किया गया.