नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के आरके पुरम इलाके के अंबेडकर बस्ती की है, जहां रविवार तड़के हमलावरों ने दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं सगी बहनें थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
मृतक महिला के भाई ललित ने बताया, 'आरोपी के पास मेरे पैसे बाकी थे, जिसे लेने मैं उसके घर गया, लेकिन वह वहां नहीं मिला और मैं अपने वापस घर आ गया. कुछ देर बाद दो दर्जन से ज्यादा बदमाश मुझे ढूंढते हुए मेरे घर पहुंच गया. जहां मैं नही मिला. इसके बाद सभी बदमाश वापस चले गए. कुछ देर बाद जब मैं घर के बाहर खड़ा था, तो उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई. मेरी बहनें मुझे वहां से भगा दी. इसके बाद बदमाशों ने मेरी दोनों बहनों पर ही गोली चला दी. एक बहन के सीने में गोली मारी गयी, जबकि दूसरी बहन को पेट में. दोनों का अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.'
साउथ वेस्ट दिल्ली डीसीपी मनोज सी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 4:40 बजे आरके पुरम थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि कुछ बदमाशों ने अंबेडकर नगर बस्ती में एक कॉलर की बहन को गोली मार दी है. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि पिंकी (30 साल) और ज्योति (29 साल) को गोली लगी है. उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में यह भी सामने आया कि हमलावर मुख्य रूप से पीड़िता के भाई पर हमला करने के लिए आए थे. दोनों पक्षों के बीच रुपये के लेन-देन का विवाद हो सकता है. फिलहाल इस संबंध में आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.